नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए नियमों ने बड़ी राहत दी है। TRAI की उपभोक्ता हैंडबुक के मुताबिक, रिचार्ज खत्म होने के बाद भी नंबर 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा।
रिचार्ज खत्म होने के बाद भी 120 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम :-
TRAI के अनुसार, अगर किसी सिम कार्ड पर रिचार्ज खत्म हो गया है और उसमें कम से कम 20 रुपये का बैलेंस है, तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करेगी। इस प्रकार, यूजर का सिम कार्ड 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है, जो सेकंडरी सिम रखते हैं और बार-बार रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं। इसके साथ ही 120 दिन पूरे होने के बाद भी TRAI यूजर्स को 15 दिनों की अतिरिक्त मोहलत देता है। इस दौरान अगर यूजर अपना नंबर एक्टिवेट कर लेता है तो वह नंबर बचा सकता है। लेकिन अगर 15 दिनों में भी नंबर एक्टिवेट नहीं किया गया, तो वह नंबर पूरी तरह डीएक्टिवेट हो जाएगा और किसी अन्य यूजर को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
TRAI के इस कदम से Jio, Airtel, BSNL और Vi जैसे टेलीकॉम यूजर्स को बड़ी राहत मिली है। अब मोबाइल नंबर खोने के डर से तुरंत रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। यह नियम खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो सेकंडरी सिम का इस्तेमाल करते हैं।
