वाराणसी। रोहनिया मोहनसराय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत करनाडाड़ी ओवरब्रिज के पास शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें संभल रोड, जामा मस्जिद के पास, थाना मार्केट मुरादाबाद निवासी 30 वर्षीय ट्रक ड्राइवर आशिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके 25 वर्षीय सहायक (खलासी) शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक आशिक के शव को अपने कब्जे में लिया और गंभीर रूप से घायल खलासी शौकीन को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेलवा बाबा के पास ओवरब्रिज से पहले एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके चलते पीछे आ रही ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह खड़ी ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में लदे लोहे के पाइप सीधे केबिन में घुस गए, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह भी पता चला कि मृतक ड्राइवर आशिक और घायल खलासी शौकीन सगे भाई थे, जिससे परिवार पर दुगनी दुख की मार पड़ी है।