नई दिल्ली I विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों पर आगामी 5 वर्षों के लिए PhD डिग्री देने पर रोक लगा दी है। UGC की स्टैंडिंग कमिटी द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि इन विश्वविद्यालयों ने UGC PhD रेगुलेशन और शैक्षिक दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया।
UGC सचिव श्री मनीष जोशी ने बताया कि इन विश्वविद्यालयों द्वारा शैक्षिक दिशा-निर्देशों की अवहेलना और PhD डिग्री की गुणवत्ता से समझौता करने के कारण यह कदम उठाया गया। रोक लगाए गए विश्वविद्यालय निम्नलिखित हैं:
- OPJS यूनिवर्सिटी, चुरू
- सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर
- सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुनझुनु
संभावित छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे इन विश्वविद्यालयों में PhD डिग्री के लिए अपना पंजीकरण न कराएं, क्योंकि अब इन विश्वविद्यालयों द्वारा दी गई PhD डिग्री मान्य नहीं होगी। हालांकि, जिन छात्रों को पहले से डिग्री मिल चुकी है, उनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।