वाराणसी I वाराणसी के प्रतिष्ठित उदय प्रताप कॉलेज में एक बार फिर पूर्व छात्र नेताओं की अराजकता देखने को मिली। इंटर कॉलेज परिसर में 10वीं के छात्रों के बीच हुए विवाद में सीनियर क्लास के पूर्व छात्र नेता भी कूद पड़े और जमकर हंगामा किया।
शनिवार को प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान पूर्व छात्र नेताओं ने 10वीं कक्षा के छात्र को परीक्षा कक्ष से बाहर खींचकर मारपीट की। पीड़ित छात्र को धमकाया गया और पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया गया। जब शिक्षकों और प्रिंसिपल ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई।
प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को परीक्षा के दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर सिंह, उत्कर्ष सिंह अपने 50 अन्य साथियों के साथ कक्षा में घुस आए। इन लोगों ने कक्षा संख्या 16 से 10वीं के छात्र आशुतोष पाठक को बाहर खींचा और गैलरी में ले जाकर पिटाई की। प्रिंसिपल द्वारा मना करने पर उन्होंने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।
घटना की जानकारी मिलने पर शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने सुधीर सिंह, उत्कर्ष सिंह और उनके साथ मौजूद 50 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिवपुर पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर लिया है। प्रिंसिपल की तहरीर के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट और कॉलेज परिसर में उपद्रव फैलाने के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
