लखनऊ। धनतेरस, दीपावली, भाई दूज और छठ पूजा के दौरान यूपी में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। मेरठ रोडवेज के रीजनल मैनेजर संदीप कुमार नायक के अनुसार, मेरठ परिक्षेत्र के सभी बस अड्डों पर हर 10 मिनट में बसें उपलब्ध रहेंगी, जिससे यात्री बिना असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए बस सेवा से जुड़े स्टाफ को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश भी जारी हुआ है। 29 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 3900 किलोमीटर चलने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को 5500 रुपये का बोनस मिलेगा, वहीं 12 दिन बस संचालन कर 3600 किलोमीटर तय करने वालों को 4200 रुपये का बोनस मिलेगा। वर्कशॉप स्टाफ के लिए भी विशेष प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है।
मेरठ से राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में कुल 850 बसें संचालित होंगी ताकि पर्वों के दौरान यात्रियों को बेहतरीन सेवाएं दी जा सकें।