Varanasi : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य(UP Govt) ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है और उन्होंने प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के इस निर्णय की सराहना की।

मौर्य ने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण को लेकर कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आरक्षण जैसा मिल रहा है, वही आगे भी मिलता रहेगा। इस विषय में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, देश के विभिन्न प्रकार के कठिनाइयों को दूर कर एक नया भारत बनाने की दिशा में काम कर रही है।

मौर्य ने इस बात का भी उल्लेख किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी घटक दल(constituents) इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से इस विषय पर खुलकर चर्चा की और जातिगत जनगणना को सामाजिक समानता और समावेशिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
