UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत कुल 16 आईएएस अधिकारियों (UP IAS Transfer) का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें अयोध्या, अमेठी, इटावा, बदायूं, कन्नौज और चंदौली जैसे प्रमुख जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है।
UP IAS Transfer : अयोध्या को मिला नया जिलाधिकारी

अयोध्या के वर्तमान डीएम चंद्र विजय सिंह को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अयोध्या का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
UP IAS Transfer : यूपी में नौ आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा गया
अमेठी, इटावा, कन्नौज और बदायूं में भी फेरबदल
अमेठी की डीएम निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन में मिशन निदेशक बनाया गया है। उनकी जगह सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान अमेठी के नए जिलाधिकारी होंगे।
इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं भेजा गया है, जबकि कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को इटावा का कार्यभार सौंपा गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी बनाया गया है।
बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
चंदौली और प्रयागराज के प्रशासन में बदलाव
चंदौली के लिए प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रयागराज में नगर आयुक्त पद की जिम्मेदारी अब जौनपुर के सीडीओ सीलम साईं तेजा को दी गई है।
अन्य प्रमुख बदलाव
जौनपुर के सीडीओ के रूप में गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को नियुक्त किया गया है।
सहारनपुर के नए नगर आयुक्त होंगे शिपू गिरी, जो वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव हैं।
उत्तर प्रदेश रेरा के नए सचिव बनाए गए हैं महेंद्र वर्मा, जो अब तक राष्ट्रीय आयुष मिशन में मिशन निदेशक थे।
गौतमबुद्धनगर में राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त के रूप में मुजफ्फरनगर के सीडीओ संदीप भागिया को भेजा गया है।
मुजफ्फरनगर में नया सीडीओ होंगे मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण।
ऊर्जा विभाग में प्रतीक्षारत राजकुमार प्रथम को विशेष सचिव के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है।