Movie prime

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती: 60,244 पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू

 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती: 60,244 पदों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ I उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में पहले दिन लगभग 6000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए।


उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार, सभी जिलों में बोर्ड द्वारा शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अगस्त में आयोजित लिखित परीक्षा के बाद जारी कटऑफ सूची में चयनित करीब 1,74,316 अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है। अगले चरण में, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के लिए बुलाया जाएगा।


भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या धोखाधड़ी रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी को शारीरिक मानक परीक्षा से संतुष्टि नहीं मिलती है, तो वह उसी दिन आपत्ति या अपील दाखिल कर सकता है। अगर उसकी अपील खारिज होती है, तो उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।