Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में राज्य भर के 20 आईपीएस अधिकारियों(Uttar Pradesh police reshuffle) का स्थानांतरण किया है। इनमें चंदौली में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) नक्सल के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव भी शामिल हैं, जिन्हें अब वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (DCP) के रूप में नियुक्त किया गया है।

अनिल कुमार यादव ने चंदौली में एएसपी नक्सल(ASP Naxal)के रूप में अपनी सेवाएं दीं और इसके बाद उन्हें प्रोविंशियल पुलिस सर्विस (PPS) से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रोन्नत किया गया। शासन स्तर से जारी इस व्यापक तबादला आदेश के तहत, उन्हें अब वाराणसी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे शहर की पुलिस व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। यह कदम उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।


