Movie prime

लखनऊ में देश का पहला AI एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन, CM योगी ने किया शुभारंभ
 

 
 लखनऊ में देश का पहला AI एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन, CM योगी ने किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ I राजधानी लखनऊ में सोमवार को ऐतिहासिक उत्तर प्रदेश AI एवं स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन ग्लोबल AI इंपैक्ट सम्मेलन-2026 (भारत स्तर पर इंडिया AI इंपैक्ट समिट की पूर्वपीठिका के रूप में) की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से नवाचार की नई दिशा तय करने वाली पहली बड़ी पहल मानी जा रही है।

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तथा राज्यमंत्री अजीत पाल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सम्मेलन का आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित द सेंट्रम में प्रातः 9:30 बजे से शुरू हुआ।

यह दो दिवसीय सम्मेलन (12-13 जनवरी) इंडिया एआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) तथा उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में AI के उपयोग से नवाचार को बढ़ावा देना, तकनीकी प्रगति को गति प्रदान करना और भविष्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को अधिक सुलभ, प्रभावी एवं आधुनिक बनाना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि AI सुविधा है, जो हमारे कार्यों को सरल और उन्नत बनाएगा। उन्होंने जोर दिया कि लखनऊ को AI सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा और उत्तर प्रदेश AI के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

सम्मेलन में AI-आधारित स्वास्थ्य सेवाएं, टेलीमेडिसिन, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, AI-सक्षम डायग्नोस्टिक्स, क्लिनिकल इनोवेशन और कार्यबल सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होगी। वैश्विक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों, स्टार्टअप्स और शोधकर्ताओं की भागीदारी से यह आयोजन उत्तर प्रदेश को स्वास्थ्य एवं AI नवाचार के क्षेत्र में नया केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

यह सम्मेलन फरवरी 2026 में नई दिल्ली में होने वाले इंडिया AI इंपैक्ट समिट 2026 की आधिकारिक तैयारियों का हिस्सा है, जो देश में AI को सुरक्षित, समावेशी और जनकल्याणकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।