माघ मेला 2026: दोपहर 12 बजे तक 19 लाख, वाराणसी में 8 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
प्रयागराज। माघ मेला 2026 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रयागराज के संगम तट पर दोपहर 2 बजे तक करीब 19 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के अनुसार, पूरे दिन यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
वाराणसी के विभिन्न घाटों पर भी भारी भीड़ देखी गई, जहां अब तक 8 लाख श्रद्धालु मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ ले चुके हैं। इसी तरह अयोध्या में सारयू नदी के घाटों पर 3 लाख, मथुरा में यमुना घाटों पर डेढ़ लाख, फर्रुखाबाद और मिर्जापुर में संयुक्त रूप से 60 हजार तथा हापुड़ में 30 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।
माघ मेला का यह पहला मुख्य स्नान पर्व है, जो कल्पवास की शुरुआत का भी प्रतीक है। प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बनता है, जो ठंड को चुनौती देकर आस्था की ज्योत जला रहे हैं।
