Movie prime

अवैध नशे के सौदागरों की खैर नहीं: योगी सरकार ANTF को बनाएगी और मजबूत

 
 अवैध नशे के सौदागरों की खैर नहीं: योगी सरकार ANTF को बनाएगी और मजबूत
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ I उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाले अवैध ड्रग तस्करों और माफियाओं की अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को और अधिक सशक्त बनाने का बड़ा फैसला लिया है। इससे न केवल विभाग को मजबूती मिलेगी, बल्कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में भी तेजी आएगी।

वर्तमान में एएनटीएफ में सभी पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्ति (डिप्टेशन) पर तैनात हैं और मानक के अनुसार फोर्स की कमी भी है। सीएम योगी के निर्देश पर अब सभी कर्मियों को नियमित (रेगुलर) तैनाती दी जाएगी। साथ ही, नियतन के अनुसार खाली पड़े पदों पर जल्द नए पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, विभाग को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके।

एएनटीएफ का मौजूदा ढांचा और नियतन

एएनटीएफ आईजी अब्दुल हमीद के अनुसार, वर्ष 2022 में सीएम योगी के निर्देश पर एएनटीएफ का गठन किया गया था। इसमें 6 थाने और 8 यूनिट्स बनाई गईं। 
- थानों में नियतन: प्रत्येक थाने में 28 पद (1 निरीक्षक, 4 उपनिरीक्षक, 3 कंप्यूटर ऑपरेटर, 3 मुख्य आरक्षी, 12 आरक्षी, 2 आरक्षी चालक और 3 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)।
- यूनिट्स में नियतन: प्रत्येक यूनिट में 18 पद (1 पुलिस उपाधीक्षक, 1 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक, 1 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2 मुख्य आरक्षी, 8 आरक्षी, 2 आरक्षी चालक और 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)।

कुल नियतन 386 पदों का है, जिसमें 15 राजपत्रित अधिकारी, मुख्यालय पर 59, 6 थानों पर 168 और 8 यूनिट्स पर 144 पद शामिल हैं। फिलहाल विभाग में 236 पदों पर तैनाती है, जबकि करीब 150 पद खाली हैं। सीएम योगी के हालिया समीक्षा बैठक में दिए निर्देश के बाद इन खाली पदों पर जल्द नियमित तैनाती की जाएगी।

सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्रग माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के लिए एएनटीएफ को पूरी ताकत दी जाए। इससे प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मुहिम को और बल मिलेगा।