Movie prime

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर CM योगी बोले — विराट व्यक्तित्व, सदैव देता रहेगा प्रेरणा

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक बताया। योगी ने कहा कि वाजपेयी का विराट व्यक्तित्व, दूरदृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा और भारत के विकास मार्ग को दिशा देता रहेगा।

 
dd
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लोकभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महामना मदन मोहन मालवीय और महाराजा बिजली पासी की जयंती पर भी उन्हें नमन किया तथा प्रदेशवासियों और क्रिश्चियन समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकास के नए विजन और दिशा के साथ आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष विशेष है, क्योंकि अटल जी की जन्मशताब्दी महोत्सव देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान उनकी कविताओं, लेखन और संसदीय व अंतरराष्ट्रीय भाषणों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अटल जी की पैतृक भूमि आगरा के बटेश्वर में है, जबकि सार्वजनिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर से हुई। संसद में उन्होंने सर्वाधिक समय तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विराट व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

vv

सीएम योगी ने कहा कि अटल जी की स्मृतियों को संरक्षित रखने के लिए डबल इंजन सरकार ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का निर्माण कराया है, जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं एवं डिजिटल म्यूजियम स्थापित किए गए हैं। प्रधानमंत्री के करकमलों से इसका लोकार्पण किया जाएगा।

महामना मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर राष्ट्र को नई दृष्टि प्रदान की।

महाराजा बिजली पासी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के विरुद्ध डटकर संघर्ष किया। सरकार उनके किलों के पुनरुद्धार का कार्य कर रही है, ताकि उस परंपरा से जुड़े महान योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जा सके।

v

क्रिसमस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।