Movie prime

वीर बाल दिवस पर बोले सीएम योगी - सिख गुरुओं का बलिदान भारत की आत्मा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बाल दिवस और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष पर सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान को नमन किया। उन्होंने साहिबज़ादों के बलिदान को भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताया और वीर बाल दिवस को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत कहा।

 
वीर बाल दिवस पर बोले सीएम योगी-  सिख गुरुओं का बलिदान भारत की आत्मा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतिहास उन्हीं लोगों का बनता है जिनके जीवन में त्याग और बलिदान का भाव होता है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने धर्म, देश और मानवता की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिए, वही भारत की सांस्कृतिक और नैतिक शक्ति का आधार हैं।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को वीर बाल दिवस एवं गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास, 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित शबद पाठ एवं कीर्तन समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया और साहिबज़ादों के अमर बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

c

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह—का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि साहिबज़ादों के शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय मान्यता देना सिख समाज की भावनाओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भक्ति और शक्ति का संगम है। गुरु नानक देव जी ने मानवता और समानता का संदेश दिया, जबकि गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने त्याग और बलिदान से धर्म रक्षा की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म की लंगर परंपरा सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जहाँ भेदभाव का कोई स्थान नहीं है।

c

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शबद कीर्तन प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया तथा ‘छोटे साहिबज़ादे’ पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि आज देशभर के स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है और साहिबज़ादों की गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, जिससे नई पीढ़ी को त्याग और साहस की प्रेरणा मिल सके।

c

मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज, माता गुजरी देवी और चारों साहिबज़ादों की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के आयोजनों में राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

c

कार्यक्रम के अंत में आनंद साहिब का पाठ और अरदास हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ लंगर में सहभागिता की।

c