मगध एक्सप्रेस में धमाके से मची भगदड़, कई यात्री घायल, चलती ट्रेन से कूदे लोग
मिर्जापुर। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन मगध एक्सप्रेस (20802) के जनरल कोच में शनिवार सुबह फायर इंस्टीग्यूटर का ढक्कन फटने से तेज धमाका हुआ। इससे कोच में धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री डर के मारे चलती ट्रेन से खिड़कियों से कूद गए, जिससे वे घायल हो गए। संयोग से अप लाइन पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना शनिवार सुबह करीब 10:21 बजे मिर्जापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) के लिए रवाना हुई ट्रेन में झिंगूरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच हुई। ट्रेन के गार्ड बोगी से सटे तीसरे जनरल कोच में लगा फायर इंस्टीग्यूटर का ढक्कन अचानक फट गया। धमाके की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और कोच में धुआं फैलने से भगदड़ मच गई। किसी यात्री ने चेन पुलिंग की, जिससे ट्रेन रुकी, लेकिन इससे पहले कई यात्री चलती ट्रेन से कूद चुके थे।
भगदड़ में कई यात्री चोटिल हो गए। यात्रियों ने हेल्पलाइन 139 पर कॉल किया, लेकिन तत्काल मदद नहीं मिली। बाद में चालक ने ट्रेन आगे बढ़ाई और चुनार जंक्शन पर ट्रेन रोकी गई। यहां आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग और मेडिकल टीम पहुंची। चार घायल यात्रियों को उतारकर प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना की सूचना पीडीडीयू जंक्शन पर भी पहुंची, जहां भी टीम तैनात की गई। चुनार से ट्रेन दोपहर 12:07 बजे पीडीडीयू के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची। यहां पटना निवासी यात्री अर्जुन (36) अचेतावस्था में मिले। जांच में उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ पाया गया। उन्हें लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद ट्रेन 12:48 बजे आगे रवाना हुई।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मगध एक्सप्रेस में मिर्जापुर के पास फायर इंस्टीग्यूटर में गड़बड़ी से धमाका हुआ। इससे एक यात्री घबरा गए, जिन्हें पीडीडीयू पर उतारकर अस्पताल भेजा गया। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जांच की जा रही है।
