Movie prime

UP विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू, 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट और ‘वंदे मातरम्’ पर महाचर्चा

 
Ndn
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जो 24 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान 22 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसी दिन ‘वंदे मातरम्’ विषय पर पांच घंटे की विशेष चर्चा भी प्रस्तावित है।
सर्वदलीय बैठक में सहयोग की अपील
शीतकालीन सत्र से पहले गुरुवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सत्र के सुचारु संचालन में सहयोग की अपील की। सतीश महाना ने कहा कि पिछले सत्र में कई महत्वपूर्ण और जनोपयोगी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी। तार्किक, तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण बहस के जरिए जन समस्याओं का समाधान संभव है।
मुख्यमंत्री योगी का भरोसा: सभी मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा जन आकांक्षाओं को व्यक्त करने का सबसे महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मौजूदा सत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों और विधेयकों पर सार्थक चर्चा होगी। सीएम योगी ने कहा कि सरकार सभी चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी करेगी और सदस्यों के प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर देगी। साथ ही, सदस्यों के सुझावों के आधार पर समाधान का प्रयास किया जाएगा।
विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट-2047का जिक्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले सत्र में ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट-2047’ पर लगातार 27 घंटे चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला देश का एकमात्र राज्य है। इस विजन डॉक्यूमेंट को लेकर प्रदेशभर से करीब 98 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आईआईटी कानपुर के सहयोग से अंतिम रूप दिया जाएगा।
एसआईआर अभियान की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण से वास्तविक मतदाताओं के नाम शामिल होंगे, जिससे लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
शीतकालीन सत्र का पूरा कार्यक्रम
– कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया।
– शुक्रवार (पहला दिन): दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि और शोक संवेदना
– शनिवार-रविवार: अवकाश
– 22 दिसंबर: अनुपूरक बजट पेश होगा, ‘वंदे मातरम्’ पर पांच घंटे की विशेष चर्चा
– 23-24 दिसंबर: विधायी कार्य और अन्य महत्वपूर्ण चर्चाएं