Movie prime

UP Job Fair 2026: योगी सरकार लगाएगी 5 मंडल स्तरीय रोजगार मेले, 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

 
UP Job Fair 2026: योगी सरकार लगाएगी 5 मंडल स्तरीय रोजगार मेले, 1 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रदेश में रोजगार सृजन का प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है। कौशल प्रशिक्षण, उद्योग सहभागिता और रोजगार मेलों के समन्वित मॉडल के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में वर्ष 2026 की शुरुआत में प्रदेश के पांच जनपदों में मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां लगभग एक लाख युवाओं को मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराएंगी।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना, पलायन को रोकना और प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रोजगार मेले में औसतन 100 कंपनियां भाग लेंगी और करीब 20 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक जनपद और मंडल स्तर पर आयोजित 186 वृहद रोजगार मेलों के माध्यम से 4.32 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। वहीं, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत आयोजित 1,624 रोजगार मेलों से 2.26 लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है।

कोविड काल में भी ऑनलाइन रोजगार मेलों के जरिए 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाई गई। सरकार का मानना है कि उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण ही स्थायी रोजगार का मजबूत आधार है।