UP पुलिस में SI और ASI के 537 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
लखनऊ I उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के कुल 537 पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण और योग्यता
- सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री। हिंदी टाइपिंग (इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड पर यूनिकोड में) 25 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट, हिंदी शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट और NIELIT (पूर्व में DOEACC) से 'O' लेवल सर्टिफिकेट अनिवार्य।
- ASI (क्लर्क): स्नातक डिग्री, हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और 'O' लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट।
- ASI (अकाउंट्स): कॉमर्स में स्नातक या अकाउंटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/समकक्ष, हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट और 'O' लेवल सर्टिफिकेट।
आयु सीमा
न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 28 वर्ष (1 जुलाई 2025 के अनुसार)। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी।
वेतनमान
- SI (गोपनीय): 35,400 - 1,12,400 रुपये प्रति माह (लेवल-6)।
- ASI (क्लर्क/अकाउंट्स): 29,200 - 92,300 रुपये प्रति माह (लेवल-5)।
चयन प्रक्रिया
ऑफलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST), कंप्यूटर टाइपिंग/शॉर्टहैंड टेस्ट और मेडिकल परीक्षा।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी:
- सामान्य हिंदी/कंप्यूटर ज्ञान: 50 प्रश्न, 100 अंक
- सामान्य ज्ञान/करंट अफेयर्स: 50 प्रश्न, 100 अंक
- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता: 50 प्रश्न, 100 अंक
- बुद्धि परीक्षण/तार्किक परीक्षण: 50 प्रश्न, 100 अंक
आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC/EWS: 500 रुपये
- SC/ST: 400 रुपये
आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करें।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करने से पहले अच्छी तरह जांच लें।
यह भर्ती पुलिस विभाग में प्रशासनिक और गोपनीय कार्यों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। इच्छुक उम्मीदवार शीघ्र आवेदन करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। अधिक जानकारी के लिए uppbpb.gov.in देखें।
