UP टीईटी परीक्षा स्थगित: 28-29 जनवरी की तारीखें रद्द, जानें क्या है कारण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने बड़ा फैसला लेते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। आयोग के नए अध्यक्ष पूर्व डीजीपी डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में फैसला हुआ कि परीक्षा तिथियों का निर्धारण करने से पहले अन्य भर्ती संस्थाओं के परीक्षा कैलेंडर का अध्ययन किया जाएगा, ताकि परीक्षाएं आपस में टकराएं नहीं और पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखें भी जल्द घोषित की जाएंगी। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस स्थगन से प्रदेश के करीब 15 लाख अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आयोग का कहना है कि यह कदम जल्दबाजी से बचने और परीक्षा प्रक्रिया में पूर्ण शुचिता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। टीईटी के लिए विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई थी, जिसके कारण यह फैसला लिया गया।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें, जहां नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। चार वर्ष बाद हो रही इस परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह झटका जरूर है, लेकिन आयोग पारदर्शी और सुचारु परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने का दावा कर रहा है।
