सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कश्मीर विवाद के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदार
Dec 15, 2025, 13:15 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज भारत का जो स्वरूप है, वह सरदार पटेल की दूरदर्शिता और नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश सदैव सरदार पटेल को आधुनिक भारत के शिल्पी के रूप में स्मरण करता रहेगा।
हैदराबाद और जूनागढ़ का भारत में विलय सरदार पटेल की देन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के समय ब्रिटिश शासन ने रियासतों को यह विकल्प दिया था कि वे भारत, पाकिस्तान या स्वतंत्र अस्तित्व में से किसी एक को चुनें। उस समय हैदराबाद के निजाम और जूनागढ़ के नवाब भारत में विलय के पक्ष में नहीं थे। सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ और दृढ़ निर्णय क्षमता से रक्तहीन क्रांति के जरिए जूनागढ़ और हैदराबाद को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। उनके नेतृत्व में ही इन रियासतों का भारत में विलय संभव हो सका और नवाब तथा निजाम को देश छोड़कर भागना पड़ा।
कश्मीर विवाद के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदार
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू-कश्मीर के मामले में स्थिति अलग थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर का मुद्दा अपने हाथ में लेकर इसे जटिल बना दिया। मुख्यमंत्री के अनुसार, नेहरू की नीतियों के कारण ही कश्मीर का विवाद आजादी के बाद भी देश को परेशान करता रहा और उग्रवाद व अलगाववाद जैसी समस्याएं सामने आईं।
धारा 370 हटाने के लिए पीएम मोदी की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल भारत के विभाजन के प्रबल विरोधी थे और उन्होंने 567 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि देश उनका आभारी है, जिन्होंने कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर ‘एक देश, एक प्रधान और एक निशान’ के संकल्प को साकार किया।
सरदार पटेल की स्मृतियां आज भी प्रेरणास्रोत
सीएम योगी ने कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि 15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल का भौतिक नेतृत्व समाप्त हो गया, लेकिन उनकी स्मृतियां और उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का योगदान भारत के इतिहास में सदैव अमिट रहेगा।
