Movie prime

योगी ने कहा- 'दिल्ली-लखनऊ के दो नमूने', अखिलेश बोले- 'यह भाजपा की आत्म-स्वीकृति, पार्टी की खींचतानी....

 
योगी ने कहा- 'दिल्ली-लखनऊ के दो नमूने', अखिलेश बोले- 'यह भाजपा की आत्म-स्वीकृति, पार्टी की खींचतानी....
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

लखनऊ I उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में कोडीन कफ सिरप कांड को लेकर जमकर हंगामा हुआ। प्रश्न काल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के आरोपों का जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष को मुद्दों का पूरा अध्ययन करके आना चाहिए। योगी ने कोडीन सिरप मामले में सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2016 में सपा सरकार ने ही इसके सबसे बड़े होलसेलर को लाइसेंस दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में इस सिरप से कोई मौत नहीं हुई है और सरकार ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है तो वो देश छोड़कर चले जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बउआ के साथ भी होता है। वह फिर इंग्लैंड सैर-सपाटे पर चले जाएंगे और आप यहां चिल्लाते रहेंगे।" योगी ने अखिलेश यादव के सिरप माफियाओं पर बुलडोजर चलाने के चैलेंज पर कहा, "चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा। उस समय चिल्लाना नहीं।" उन्होंने विभोर राणा को लाइसेंस देने और आरोपी आलोक सिपाही की अखिलेश के साथ तस्वीरों का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा। योगी ने विपक्ष से कहा, "मैं आपका दर्द समझता हूं। क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अपने आखिरी स्टेज पर पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग 'फातिहा' पढ़ने जाएंगे। हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप 'फातिहा' पढ़ सकें।"

योगी के बयान के करीब 40 मिनट बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, "आत्म-स्वीकृति... किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग मर्यादा की सीमा न लांघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं।"

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम की वाणी पर आपत्ति जताई और कहा कि योगी ने दो नमूनों का जिक्र करते हुए अखिलेश और राहुल गांधी का नाम लिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, आप क्यों खुद पर ले रहे हैं। इससे सपा विधायक भड़क गए और हंगामा करने लगे। अध्यक्ष ने कहा कि अगर सैकड़ों मौतों का दावा कर रहे हैं तो नाम बताएं। हंगामा नहीं थमने पर सपा ने वॉकआउट कर लिया।

सत्र की शुरुआत में ही सपा विधायकों ने कोडीन सिरप कांड पर चर्चा की मांग की और वेल में आकर नारेबाजी की। वे कार के कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचे और माफियाओं की सरकार से साठगांठ का आरोप लगाया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोडीन सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है और विपक्ष माहौल खराब कर रहा है। अध्यक्ष महाना ने कहा कि अगर सरकार का पक्ष संतोषजनक नहीं हुआ तो चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों को सीट पर जाने की चेतावनी दी, जिसके बाद वे लौट गए।

इसी सत्र में योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि यह बजट प्रदेश के विकास के लिए है। इसमें औद्योगिक विकास के लिए ₹4,874 करोड़, पावर सेक्टर के लिए ₹4,521 करोड़, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए ₹3,500 करोड़, नगर विकास के लिए ₹1,758.56 करोड़, तकनीकी शिक्षा के लिए ₹639.96 करोड़, महिला एवं बाल विकास के लिए ₹535 करोड़, यूपीनेडा (सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा) के लिए ₹500 करोड़, मेडिकल एजुकेशन के लिए ₹423.80 करोड़ और गन्ना एवं चीनी मिल क्षेत्र के लिए ₹400 करोड़ का प्रावधान किया गया है।