Varanasi/Agra : आगरा से बनारस के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) में अब यात्रियों को पहले से दोगुनी सुविधा मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन में कोच की संख्या को 8 से बढ़ाकर 16 करने की योजना तैयार कर ली है। इससे ट्रेन की यात्री क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और सफर करना अधिक आरामदायक हो जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आगरा और बनारस के बीच रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है। मौजूदा 8 कोच की क्षमता अधिकांश समय पूरी तरह भर जाती है, जिससे यात्रियों को सीटें मिलने में परेशानी होती है। यात्रियों की लगातार मांग के मद्देनज़र अब इस ट्रेन में 16 कोच लगाने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितंबर में इस वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat) का संचालन शुरू हुआ था। वर्तमान में इसमें सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव श्रेणी का कोच है। कोच संख्या बढ़ने से यह देश की पहली ऐसी वंदेभारत ट्रेन बन सकती है जो पूर्ण रूप से 16 कोच के साथ दौड़ेगी।