Varanasi : बड़ागांव थानाक्षेत्र के गांगकला गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्नान करने गए 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
हाईस्कूल का छात्र था मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांगकला गांव निवासी किशन कन्नौजिया अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ तालाब पर नहाने गया था। स्नान के बाद जब वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके कपड़े और चप्पल तालाब किनारे पड़े देखकर साथियों ने तुरंत घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।
Varanasi : रोहनिया क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, दो डीसीएम वाहन आए चपेट में
परिवार में मचा कोहराम, गांव में शोक
मृतक किशन ने हाल ही में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। उसके पिता मोहन कन्नौजिया मुंबई में रहकर प्राइवेट काम करते हैं, जबकि वह अपनी मां प्रमिला देवी, बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ गांव में रहता था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक किशोर मिर्गी से पीड़ित था। आशंका जताई जा रही है कि स्नान के दौरान अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।