Varanasi: आंधी-तूफान से 431 किसानों को नुकसान, CDO बोले- 72 घंटे में 14447 पर दर्ज करें शिकायत

Varanasi : विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया गया कि 431 किसानों ने आंधी-तूफान से फसल नुकसान का दावा किया है।

CDO ने SBI जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक पवन कुमार सिंह को जल्द फसल सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से अपील की कि दैविक आपदा में फसल क्षति होने पर 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज करें। असुविधा होने पर उप कृषि निदेशक या जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत करें।

उद्यान विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत किसान खाद्य पदार्थ से संबंधित उद्योग शुरू कर सकते हैं, जिसमें 35 प्रतिशत (अधिकतम 10 लाख) अनुदान मिलेगा। छुट्टा पशुओं से बचाव के लिए सब्जी, फल, फूल की खेती करने वाले किसानों को फेंसिंग योजना में 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

Varanasi में 29 पेड़ों की कटाई पर रोक
शासन के निर्देशानुसार आम, नीम, शाल, महुआ, पीपल, बरगद, जामुन, शीशम, सागौन सहित 29 प्रजातियों के पेड़ बिना अनुमति नहीं काटे जा सकेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

छुट्टा पशुओं की समस्या पर कार्रवाई
हरहुआ, काशी विद्यापीठ, पिंडरा, चोलापुर, चिरईगांव के किसानों ने छुट्टा पशुओं की समस्या उठाई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उनका अप्रैल का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत
Varanasi हरहुआ के भोपापुर गांव के किसान सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि उनके एक किलोवाट के घरेलू कनेक्शन का बिल पांच किलोवाट का आ रहा है। इस पर कोई जवाब न देने के कारण अधिशासी अभियंता विद्युत हेमंत कुमार का अप्रैल का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *