Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। 31 साल से बंद पड़े चित्रा सिनेमाहाल को तोड़कर वहां तीन मंजिला पार्किंग बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए 225 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसमें सिनेमा हाल की जमीन के अधिग्रहण से लेकर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की लागत शामिल है।
130 कारों और 520 टू-व्हीलर की होगी पार्किंग
प्रस्तावित तीन मंजिला पार्किंग में 130 कारों और 520 दोपहिया वाहनों के लिए जगह होगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेटिंग एरिया, फूडकोर्ट और अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। यह परियोजना मंदिर क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से जूझ रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
गोदौलिया और बेनिया में पहले से हाउसफुल रहती है पार्किंग
मंदिर क्षेत्र में वाहन पार्किंग की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। वर्ष 2021 में बेनिया में Varanasi स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 90 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई पार्किंग में 470 बड़े वाहन और 130 दोपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं, लेकिन यह मंदिर से दो किलोमीटर से अधिक दूर है। गोदौलिया चौराहे पर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में 370 दोपहिया वाहनों की जगह है, जो हमेशा हाउसफुल रहती है। गोदौलिया का दूसरा पार्किंग स्टैंड केवल 10-12 चार पहिया वाहनों को ही समायोजित कर पाता है, जो नाकाफी है।
सीएम योगी के निर्देश पर शुरू हुआ प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Varanasi दालमंडी सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान श्रद्धालुओं की पार्किंग समस्या के समाधान के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत चित्रा सिनेमाहाल को तोड़कर पार्किंग बनाने की योजना बनाई गई है। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण का टेंडर भी फाइनल हो चुका है।
1932 में खुला था चित्रा सिनेमाहाल
चित्रा सिनेमाहाल का इतिहास आजादी से पहले का है। 1932 में चौक इलाके में Varanasi के रईस राजा मोतीचंद द्वारा निर्मित इस सिंगल स्क्रीन सिनेमाहाल ने 1994 तक लोगों का खूब मनोरंजन किया। लेकिन बदलते दौर के साथ यह सिनेमाहाल बंद हो गया और इसमें ताला लग गया। अब इस ऐतिहासिक इमारत को तोड़कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधुनिक पार्किंग बनाई जाएगी।