Movie prime

Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

 
Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा(Commissioner) ने कमिश्नरी न्यायालय का सघन निरीक्षण किया(Varanasi court inspection) और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, अभिलेखों के उचित रखरखाव एवं साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पटल सहायकों को 29 मार्च तक सभी लंबित मामलों को निपटाने (pending case resolution) का निर्देश दिया।

Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

मंडलायुक्त ने तीनों न्यायालयों का बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि आयोग तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर कोई प्रकरण लंबित नहीं है। उन्होंने अभिलेखागार का भी निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि वीडिंग (Sorting) की गई पत्रावलियों को इसी माह में विनष्ट किया जाए ताकि अभिलेखागार में स्थान उपलब्ध हो सके।

Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मंडल विभाजन के पूर्व की मिर्जापुर तथा आज़मगढ़ मंडल की कुछ फाइलें अब तक संबंधित मंडल को नहीं भेजी गई हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अगले सप्ताह तक इन फाइलों को संबंधित अभिलेखागार में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने संबंधित मंडलायुक्तों से इस विषय पर वार्ता भी की। इसके अलावा, मंडलायुक्त ने न्यायालयों में अभी भी मैन्युअल रजिस्टर के उपयोग को देखते हुए भविष्य में सभी रिकॉर्ड्स को कंप्यूटरीकृत करने (digitalization of court records) के निर्देश दिए।

Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के न्यायालयों का भी अवलोकन(Overview) किया। उन्होंने पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने और जिन मामलों की सुनवाई पूरी हो चुकी है, उनके आदेश अगले दो दिनों में अपलोड करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पेशकारों की जिम्मेदारी तय करने पर भी जोर दिया ताकि न्यायालयों के कार्यभार को कम किया जा सके।

Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

मंडलायुक्त ने मार्च माह के भीतर सभी आवश्यक कार्य पूरे करने के लिए कर्मचारियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी गति से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने न्यायालय और कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपर आयुक्त प्रशासन एवं न्यायिक सहित सभी कर्मचारियों( court cleanliness standards) की प्रशंसा की।

Varanasi court inspection : मंडलायुक्त ने कमिश्नरी न्यायालय का किया निरीक्षण, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

इस निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक, तथा न्यायालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।