Varanasi Crime: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां शादी के महज सात दिन बाद राजू पाल ने अपनी तीसरी पत्नी आरती पाल (26) की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। आरती का मायका जौनपुर के रतनूपुर, चंदवक में है। पुलिस ने हत्यारोपी राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है, जब आरती पाल अपने अस्थाई कमरे में सो रही थी। बताया जा रहा है कि राजू पाल ने अपनी पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता था। राजू की नशे की लत और मारपीट की आदत के कारण यह तनाव और बढ़ गया था। घटना के बाद राजू ने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी, जिन्होंने डायल 112 के जरिए Varanasi पुलिस को जानकारी दी।
Varanasi पुलिस मौके पर पहुंची और आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की मर्चरी में भेजा गया। मौके पर एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, डीसीपी वरुणा प्रमोद सिंह, और फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी पहुंचा।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या का आरोपी राजू पाल है, जिसने अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। राजू को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरती के पिता सुक्खू पाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि राजू ने पहले अपनी बहन के प्रेमी गोलू पटेल (15) की हत्या की थी, जिसके लिए उसे सात साल की सजा हुई थी। वह नवंबर 2024 में Varanasi जेल से रिहा हुआ था।
राजू का आपराधिक इतिहास और तीन शादियां
पुलिस के अनुसार, राजू पाल मूल रूप से Varanasi के सारनाथ सिंहपुर का निवासी है। उसके पिता स्व. कतवारू पाल ने 11 साल पहले अमौली गांव में दो बीघे जमीन खरीदी थी, जहां राजू टीन शेड में रहकर खेती करता था। राजू की यह तीसरी शादी थी। उसकी पहली शादी अदलहाट निवासी पूजा पाल से हुई थी, जिसे उसने एक साल बाद छोड़ दिया। दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या पाल से हुई, लेकिन 15 दिन बाद वह भी उसे छोड़कर चली गई। तीसरी शादी 9 मई 2025 को चोलापुर के भैटौली दुर्गा माता मंदिर में आरती पाल से हुई थी।
परिजनों में कोहराम
आरती की हत्या की खबर से उसके मायके और ससुराल में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि राजू की नशे की लत और हिंसक व्यवहार के कारण उसकी पिछली पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों को लगता था कि तीसरी शादी के बाद शायद राजू सुधर जाए, लेकिन उसने फिर से हिंसा का रास्ता चुना।

पुलिस की कार्रवाई
Varanasi पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक जांच की और साक्ष्य जुटाए। विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके का मुआयना किया। राजू ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि कुछ हमलावरों ने उसकी पत्नी पर हमला किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे कोई और कारण या साजिश थी।