Varanasi : कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव के पास अनारकली विद्यालय के नजदीक एक नहर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी राजातालाब समेत कई थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए।
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के पिता ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि उनके बेटे की हत्या कर शव नहर में फेंका गया। वहीं, ग्रामीणों ने मौके से एक आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बरकी गांव निवासी हेमंत कुमार बिंद (30), जो दीनानाथ के पुत्र थे, को शुक्रवार को पिंटू (रमेश का पुत्र) और अनिल कुमार (रामबली बिंद का पुत्र) ने घर से बुलाया। ये दोनों उसे दिलावलपुर के मंगला प्रसाद बिंद के घर हो रहे शादी समारोह में लेकर गए थे।
हेमंत के पिता का आरोप है कि रात करीब 11 बजे दोनों आरोपियों ने फोन किया और कहा कि हेमंत उन्हें मारकर भाग गया है, जिसके बाद उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

शनिवार को सुबह, दिलावलपुर स्थित अनारकली विद्यालय के पास नहर में हेमंत का शव बरामद हुआ, जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मृतक की पहचान हेमंत कुमार बिंद के रूप में की।
Varanasi : दुष्कर्म व दहेज प्रताड़ना के मामले में जेठ को मिली जमानत
मृतक के पिता ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। इस दौरान, आरोपी अनिल कुमार बिंद घटनास्थल पर पहुंच गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
हेमंत बिंद अपने परिवार में छोटे भाई थे और 8 महीने की बेटी कीर्ति के पिता थे। उनकी पत्नी करिश्मा का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि उनकी मां भी सदमे में है और गिर रही है। हेमंत लोन पर डीसीएम चलाने का काम करते थे।
घटनास्थल पर जंसा, कपसेठी, राजातालाब, मिर्जामुराद पुलिस भारी सुरक्षा बल के साथ तैनात है। साथ ही, मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुटी है।
