Varanasi News : वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में पोस्टेड एक वन दरोगा किरन कपूर साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गए। उन्होंने होम क्रेडिट से लिए गए लोन की किस्त जमा करने के दौरान 1.97 लाख रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिए। घटना का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने लोन अकाउंट की जानकारी ली और पता चला कि उनके नाम सिर्फ एक ही किस्त की रकम ही अपडेट हुई है। इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने पहुंचकर शिकायत की, जहां से उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।
कैसे हुआ Cyber Fraud?
वन दरोगा किरन कपूर, जो मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं, ने बताया कि उन्होंने 8 मई को होम क्रेडिट से 2.22 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था। प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 9 हजार रुपये कट गए और उन्हें अकाउंट में 2.13 लाख रुपये मिले। घर लौटकर जब ब्याज और EMI की गणना की तो पता चला कि 25% से ज्यादा ब्याज देना होगा। किस्त बन रही थी 16,342 रुपये प्रति माह। इस पर उन्होंने तय किया कि लोन वापस कर दिया जाए क्योंकि 15 दिन के भीतर लौटाने पर ब्याज नहीं देना पड़ता।
फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
10 मई को किरन कपूर ने होम क्रेडिट के कस्टमर केयर पर कॉल किया। कॉल पर मौजूद महिला ने उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति से बात कराई जिसने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने एक बैंक अकाउंट नंबर देकर कहा कि लोन की रकम उसी खाते में ट्रांसफर करनी होगी। किरन ने विश्वास करते हुए उसी दिन दो बार में 49-49 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 11 मई को फिर दो ट्रांजैक्शन किए—एक बार में 50 हजार और दूसरी बार में 49 हजार रुपये। इस तरह दो दिनों में उन्होंने कुल 1.97 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
लोन अकाउंट में सिर्फ एक किस्त शो हुई
कुछ दिन बाद जब उन्होंने अपने लोन अकाउंट को चेक किया तो हैरान रह गए। वहां सिर्फ एक किस्त यानी 16,342 रुपये ही जमा दिखाए जा रहे थे। इस पर उन्होंने फिर से होम क्रेडिट के कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन वहां से भी यही जानकारी मिली। इसी दौरान उन्हें यह एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।
साइबर थाने पहुंचे, कहा गया ऑनलाइन दर्ज करें शिकायत
इसके बाद वन दरोगा ने सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन थाने से उन्हें कहा गया कि शिकायत ऑनलाइन पोर्टल के जरिए दर्ज करनी होगी। अब किरन कपूर ठगी (Cyber Fraud) की इस घटना को लेकर न्याय की उम्मीद में हैं और अपील कर रहे हैं कि लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहना चाहिए।
