Movie prime

Varanasi Gang Rape Case : तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी में जुटी पुलिस

 
Varanasi Gang Rape Case : तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi Gang Rape Case : खजुरी क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले (Varanasi Gang Rape Case) में शुक्रवार को पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद रजा उर्फ जैब (नया पानदरीबा), रेहान (काजीपुरा खुर्द, लल्लापुरा) और जाहिद खान (लल्लापुरा) के रूप में हुई है। इस केस में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

Varanasi Gang Rape: वाराणसी में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 पुलिस टीमें जांच में जुटीं

नशीला पदार्थ खिलाकर किया गया शोषण

पीड़िता की मां ने लालपुर पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 29 मार्च को सहेली के घर जाने के बाद लापता हो गई थी। इसी दौरान उसे रास्ते में एक युवक मिला, जिसके बाद तीन अप्रैल तक युवती को शहर के विभिन्न स्थानों पर ले जाकर अलग-अलग युवकों द्वारा शारीरिक शोषण किया गया। इस दौरान उसे नशीला पदार्थ भी जबरन खिलाया गया।

PM मोदी के संज्ञान लेने से हरकत में पुलिस महकमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मामले (Varanasi Gang Rape Case) को संज्ञान में लेने के बाद कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सतर्क हो गए हैं। पुलिस विभाग के भीतर इसे लेकर हलचल मच गई है। इसी बीच, एक आरोपी अनमोल गुप्ता ने जिला जज की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है। अदालत ने केस की अगली सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में 15 अप्रैल को तय की है और अभियोजन पक्ष से केस डायरी व आपराधिक विवरण मांगा है।

चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया तेज

पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हो चुका है, जिसमें उसने 15 आरोपियों के नाम लिए हैं। उसका मेडिकल परीक्षण भी पूरा हो गया है। मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी। दो टीमें अभी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।