Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार और शुक्रवार को वाराणसी में रहे। दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह सीएम योगी नमो घाट स्थित बसंता कॉलेज पहुंचे और पौधरोपण किया। इसके बाद वह बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में सभी का सम्मान है, इसमें कहीं नहीं लिखा है कि केवल मंदिर जाने वाला या किसी विशेष ग्रंथ को मानने वाला ही हिंदू है। उन्होंने कहा, “हमने चार्वाक को भी ऋषि माना है, बुद्ध को भी स्वीकार किया है।”
जातीय वैमनस्य फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Varanasi के सर्किट हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने और जातीय वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। चौबेपुर के छितौना कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को चिन्हित कर सख्ती से निपटा जाए।
दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना पर विशेष निर्देश

सीएम योगी ने Varanasi दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना की समीक्षा की। 220.59 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में बरसात के बाद काम शुरू होगा। धर्मस्थलों को विस्थापित करने से पहले स्थानीय लोगों से संवाद कर नए स्थल चिन्हित कर उन्हें विधि-विधान से स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस मजबूत करने के निर्देश
श्रावण मास की तैयारियों की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने सीसीटीवी निगरानी, पेट्रोलिंग और थानों पर जनसुनवाई को प्रभावी बनाने पर जोर दिया। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया।
निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय में पूरा करें
Varanasi डीएम सत्येंद्र कुमार ने प्रजेंटेशन के जरिए 64 निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी दी, जिनकी कुल लागत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है। कज्जाकपुरा फ्लाईओवर को सितंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। सीएम ने सभी परियोजनाओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर समय से पूरा करने के निर्देश दिए। *
बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री, संगीत पथवे का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने सलारपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की और राहत शिविरों का निरीक्षण कर सफाई, चिकित्सा और भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने Varanasi के शिवपुर में बन रहे 1.5 किमी लंबे संगीत पथवे का निरीक्षण किया, जहां बनारस घराने का संगीत सुनाई देता है।
मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, Varanasi पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी पीयूष मोर्डिया समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।