Varanasi : लोहता के भरतेश्वर मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi : लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव स्थित ऐतिहासिक भरतेश्वर शिव मंदिर में शुक्रवार दोपहर 2 बजे चांदी की नागदेवता प्रतिमा चोरी होने की घटना सामने आई है। इस घटना से मंदिर के पुजारी और भक्तों में आक्रोश फैल गया। चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक चोर प्रतिमा को चुराते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

घटना के बाद मचा हड़कंप

शुक्रवार शाम करीब 5 बजे मंदिर के पुजारी ने साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू की थी। इस दौरान भक्तगण मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे। कुछ घंटे बाद जब शिवलिंग से नागदेवता की चांदी की प्रतिमा गायब दिखी तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते चोरी की खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए।

Varanasi में पहली बार 9 साइबर ठगों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी दिलाने के नाम पर किया था 72 लाख का फ्रॅाड

CCTV फुटेज में कैद हुआ आरोपी

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पाया गया कि एक चोर दिनदहाड़े दोपहर 2 बजे मंदिर में घुसकर नागदेवता की प्रतिमा चुरा रहा है। यह फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है, जिससे आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Varanasi : मेयर से अभद्रता कर सदन में हंगामा व तोड़फोड़ करने के एक और मामले में पूर्व पार्षदों को मिली अग्रिम जमानत

Ad 1


शनिवार सुबह घटना की सूचना पाकर लोहता पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।

पहले भी हो चुकी है चोरी

मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक धरोहर है। इससे पहले भी एक बार मंदिर की दानपेटी चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर नाराज हैं और पुलिस से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

One thought on “Varanasi : लोहता के भरतेश्वर मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस

  1. Pingback: Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *