Movie prime

Varanasi: मां कूष्माण्डा मंदिर में भक्ति का रंग, अरविंद अकेला कल्लू और आर्यन बाबू के गीतों से गूंजा प्रांगण

 
Varanasi: मां कूष्माण्डा मंदिर में भक्ति का रंग, अरविंद अकेला कल्लू और आर्यन बाबू के गीतों से गूंजा प्रांगण
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्माण्डा दुर्गा मंदिर में रातभर लोक संगीत की भक्ति धारा बही। भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और युवा गायक आर्यन बाबू ने अपने भजनों से मंदिर को भक्तिमय कर दिया। 'माई मटियो के होखेली', 'निमिया के दाढ़ मईया', और 'माई माई के लार' जैसे गीतों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। भीड़ को संभालने में आयोजकों को खासी मेहनत करनी पड़ी।

कल्लू के सुर, आर्यन की 30 मिनट में 10 गीतों की पेशकश

अरविंद अकेला कल्लू ने 'जहिया माई पाव माई अंगना में धईली' जैसे गीतों से भक्तों का दिल जीता। बिहार के बक्सर से आए 11 वर्षीय आर्यन बाबू ने 30 मिनट में 10 से ज्यादा गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। आर्यन ने कहा, "Varanasi दुर्गाकुंड कूष्माण्डा दुर्गा मां के दरबार में पहली बार आया हूं, बस उनकी कृपा की कामना करता हूं।"

मां का स्वर्णिम श्रृंगार

Varanasi दुर्गाकुंड स्थित मां कूष्माण्डा दुर्गा मंदिर श्रृंगार महोत्सव के छठें दिन मां कूष्माण्डा को स्वर्ण महारानी हार, कमल पुष्प स्वर्णाहार और अड़हुल के स्वर्ण फूलों से सजाया गया। पंचामृत स्नान के बाद मां को नीली बनारसी साड़ी और मारवाड़ी चुनड़ी ओढ़ाई गई। कोलकाता से मंगाए गए गुलाब, कमल, रजनीगंधा और मुरली की माला से मां का श्रृंगार और भी भव्य हुआ।

अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, "चुनाव में दिल की बात सुननी चाहिए। मैं चाहता हूं कि लोग ऐसी सरकार चुनें जो सबकी सुने।" वोटर लिस्ट पर सवाल उठने पर उन्होंने कहा, "मैं बनारसी हूं, मेरा नाम Varanasi में वोटर लिस्ट में है। एक कलाकार सबका होता है, मैं दिल से दिल जोड़ता हूं।" उन्होंने बिहार में फिल्म सिटी की मांग उठाई और कहा कि इससे स्थानीय कलाकारों को मौके मिलेंगे और बिहार का विकास होगा।