Varanasi : मेयर ने की समीक्षा बैठक, अफसरोंं को सीवर लाइन विस्तार, हाउस टैक्स में तेजी, नालों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Varanasi : नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत और शहर को सुविधाओं से भरपूर बनाने के लिए महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम मुख्यालय में अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। बैठक में म्युनिसिपल बॉन्ड योजना, सीवर लाइन विस्तार, गृहकर और जलकर वसूली, नाला सफाई, अतिक्रमण हटाने और गर्मी से निपटने की तैयारी पर विस्तृत चर्चा हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट पर खास फोकस

बैठक की शुरुआत म्युनिसिपल बॉन्ड से चल रहे कार्यों की समीक्षा से हुई। कंसलटेंट ने कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। महापौर ने निर्देश दिया कि सभी काम तय समय से पहले और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। साथ ही सिगरा पेट्रोल पंप, बेनिया और शिवपुर क्षेत्र की निगम भूमि पर व्यावसायिक इमारतों के निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया ताकि निगम की आय बढ़ाई जा सके।

Varanasi: बनारस रेल इंजन कारखाना में राजभाषा हिंदी पर कार्यशाला का सफल आयोजन


सीवर और जल व्यवस्था का होगा विस्तार

रामनगर क्षेत्र की सीवर लाइन का डीपीआर तैयार हो चुका है। अब भगवानपुर, सीर, सुसुवाही, चिंतईपुर और पहाड़ी जैसे क्षेत्रों के लिए भी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। सुजाबाद में पेयजल व्यवस्था के लिए अलग से योजना मांगी गई है।


गृहकर वसूली पर विशेष अभियान

31 जुलाई तक सभी मकानों के बिलों का मिलान कर उन्हें वितरित करने का निर्देश दिया गया है। बकायेदारों को छूट के दौरान भुगतान के लिए जागरूक किया जाएगा और सुविधा केंद्र भी खोले जाएंगे। लक्ष्य है कि इस छूट अवधि में 70% बकाया गृहकर की वसूली हो।

Varanasi : मेयर ने की समीक्षा बैठक, अफसरोंं को सीवर लाइन विस्तार, हाउस टैक्स में तेजी, नालों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश Varanasi : मेयर ने की समीक्षा बैठक, अफसरोंं को सीवर लाइन विस्तार, हाउस टैक्स में तेजी, नालों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Varanasi : निर्माणधीन परियोजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं, मैनपावर बढ़ाकर समय पर काम पूरा करें- मंडलायुक्त एस. राजलिंगम


नालों से हटेगा अतिक्रमण, लगेगा जुर्माना

25 मई से नालों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। साथ ही सफाई के बाद 12 घंटे के भीतर सिल्ट हटाना अनिवार्य किया गया है।
नगर आयुक्त ने अनुज्ञप्तियों के सत्यापन और वसूली को लेकर भी सख्त निर्देश दिए।


गर्मी से निपटने की तैयारियां

जल जमाव वाले क्षेत्रों की सूची बनाकर वहां पंपों की मरम्मत और समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
जलकल विभाग को शहर में और अधिक वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक चार स्थानों पर कूलर लगाए जा चुके हैं।


काम में देरी पर ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

सीएम ग्रिड योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने निर्देश दिया कि कार्य में देरी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।


बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

इस अहम बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और संगम लाल, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, उप नगर आयुक्त जितेंद्र आनंद, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव और जल निगम के अधिशासी अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *