वाराणसी में ऑनलाइन क्लास की समय सीमा बढ़ाई गई, 8 फरवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

वाराणसी। जनपद के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब 8 फरवरी तक सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, जबकि स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों से जुड़े हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कक्षाएं भौतिक रूप से जारी रहेंगी। परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, आधार आईडी सीडिंग जैसे प्रशासनिक कार्य भी जारी रहेंगे। इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर बाल वाटिका, ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालय की मरम्मत, रंगाई-पुताई और एमडीएम संबंधित कार्यों को पूरा करेंगे।

इसके अलावा, यदि किसी प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा हो, तो उसे निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन से इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *