Movie prime

Varanasi: कुएं में मिला लापता किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस

 
Varanasi: कुएं में मिला लापता किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi। मिर्जामुराद के अमिनी गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बस्ती के बीच स्थित एक कुएं में एक किशोर का शव तैरता मिला। कुएं से पानी निकालने गए लोगों ने पानी में खून देखा, जिसके बाद अंदर झांकने पर शव दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला।

Varanasi: कुएं में मिला लापता किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस
Varanasi

दो दिन पहले लापता हुआ था किशोर

मृतक की पहचान 15 वर्षीय शनि प्रजापति के रूप में हुई, जो मुकेश प्रजापति का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि शनि बीते गुरुवार से लापता था और इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी गई थी। परिवार वालों के मुताबिक, 24 फरवरी को उसका 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर था, जो सही नहीं हुआ था। इस कारण वह तनाव में था। आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक दबाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि, परिजन हत्या की आशंका भी जता रहे हैं और पुलिस से गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की सुस्ती को लेकर नाराजगी जताई और हंगामा किया। स्थिति को संभालने के लिए सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल और जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने करीब 100 फीट गहरे कुएं से शव बाहर निकाला।

घटना की सूचना पाकर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अजित कुमार वर्मा समेत फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।