Varanasi: अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना ने रविवार को मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले मातमी जुलूसों को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां कीं। इसके तहत उन्होंने चौकाघाट, नक्खीघाट, दोषीपुरा, सरैया, गोलगड्डा, विश्वेश्वरगंज, धनेशरा, बड़ी बाजार, तेलियान फाटक, जलालपुर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ पैदल गश्त की।
साथ ही, Varanasi थाना लोहता क्षेत्र में ताजिया जुलूस और अखाड़ा मार्गों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी सुनिश्चित की गई।

निरीक्षण के दौरान शिवहरी मीना ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस बलों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को मातमी ताजिया जुलूस और अखाड़ा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर Varanasi पुलिस उपायुक्त जोन वरुणा श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त काशी श्री सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल श्री सुशील कुमार गंगा प्रसाद, सहायक पुलिस आयुक्त श्री ईशान सोनी और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया श्री संजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।