Varanasi Nagar Nigam : नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) ने किराया बकाया रहने के कारण मलदहिया स्थित दो दुकानों को सील कर दिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सील की गई दुकानें:
नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) की राजस्व विभाग की टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत इन दुकानों को सील किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों के किरायेदारों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी की गई थी, लेकिन किराया जमा नहीं किया गया, जिसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी।
दुकान संख्या-23 – मालिक श्री उमेश कुमार, बकाया राशि ₹51,508
दुकान संख्या-24 – मालिक श्री राजेंद्र मोहन सिंह, बकाया राशि ₹73,756
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि शहर में बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और यदि समय से किराया जमा नहीं किया गया तो आगे भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।