वाराणसी। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में निर्मित विद्युत रेल इंजन WAP-7 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” विजन के तहत बरेका की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बरेका द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक निर्मित 375वें लोकोमोटिव को राष्ट्र को समर्पित करते हुए स्वयं ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं का निरीक्षण किया।

बरेका ने वर्ष 2017 से विद्युत लोकोमोटिव का निर्माण प्रारंभ किया था और अब तक 2268 विद्युत इंजन और 7498 डीजल इंजन बना चुका है। इसके अलावा, 11 देशों को 172 इंजन निर्यात किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बरेका ने 375 लोकोमोटिव का निर्माण किया है, जो रेलवे की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।

WAP-7 की विशेषताएँ :-
- 6000 हॉर्स पावर क्षमता वाला उच्च गति विद्युत लोकोमोटिव।
- 140 किमी प्रति घंटा की गति** और **24 कोच खींचने की क्षमता।
- आर.टी.आई.एस. (वास्तविक समय सूचना प्रणाली), हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएँ।
- वातानुकूलित ड्राइवर कैब, कंप्यूटर नियंत्रित ब्रेकिंग सिस्टम और होटल लोड सुविधा जिससे यात्री डिब्बों को बिजली मिलती है।

वित्त मंत्री ने नवनिर्मित पर्यवेक्षक विश्रामगृह एवं अमृत कानन कम्युनिटी पार्क का भी उद्घाटन किया। विश्रामगृह को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे कर्मचारियों को कार्यस्थल पर आराम और ऊर्जा पुनर्भरण की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर रेलवे बोर्ड सदस्य ब्रज मोहन अग्रवाल, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार अजय श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह सहित बरेका के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

वित्त मंत्री ने बरेका अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण एवं मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धियाँ भारतीय रेलवे के आत्मनिर्भरता मिशन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेंगी।
