Varanasi : पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन (Varanasi Police) की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस(Integrated Grievance Redressal System) की समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस कार्यालय बाबतपुर में किया गया। बैठक में जोन के सभी थानाध्यक्षों और राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा कर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

महत्वपूर्ण बिंदु :-
- अपराधों की समीक्षा: हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी और महिला अपराधों पर विशेष चर्चा की गई। संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
- आईजीआरएस मामलों( IGRS Case) का त्वरित समाधान : प्रार्थना पत्रों की भौतिक जांच कर निर्धारित समय-सीमा में निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश।
- महिला सुरक्षा : पॉक्सो अधिनियम(POCSO Act) और दहेज हत्या(Dowry Death) से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देते हुए कठोरतम कार्रवाई के आदेश।
- अपराधियों पर सख्ती : चोरी, लूट और नकबजनी के अपराधों का खुलासा कर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
- Top-10 अपराधियों की निगरानी : जेल से छूटे अपराधियों और इनामी बदमाशों की विशेष निगरानी करने के निर्देश।
- भूमि विवाद मामलों का समाधान : राजस्व विभाग के समन्वय से त्वरित निस्तारण करने का आदेश।
- ऑपरेशन कन्विक्शन(operation conviction) : अदालत में विचाराधीन मामलों की सख्त पैरवी कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने का निर्देश।
- ऑपरेशन दृष्टि(operation vision) : थानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और दुकानों पर अधिक से अधिक CCTV कैमरे लगाने की योजना को लागू करने का आदेश।
- यातायात नियमों(Strict Traffic Regulations) का पालन: यातायात उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई, ई-रिक्शा और किरायेदारों का सत्यापन करने के निर्देश।
- त्योहारों की तैयारी: रमजान, ईद और नवरात्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश।
- संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी: भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सर्राफा बाजार, बैंक, पेट्रोल पंप और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश।

बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल(IPS), समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।