Varanasi : संकटमोचन क्षेत्र स्थित एस्कोवार कैफे में हुई हिंसक घटना के मामले में लंका थाना पुलिस(Varanasi Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 वयस्क और 2 बाल अपचारियों सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कैफे संचालक के पुत्र निखिल कुमार को गंभीर चोटें आई थीं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कुछ युवक कैफे में अचानक घुस आए और मौजूद लोगों से अकारण मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कैफे मालिक का पुत्र निखिल कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके आधार पर एफआईआर(FIR) दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस ने लंका थाना क्षेत्र के कोटवां और अयोध्यापुर (Police Station Lohta) में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवकों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त 6 मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लंका थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना से संबंधित अन्य साक्ष्य एवं सहयोगियों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता(BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।