Movie prime

Varanasi Police : काशी विद्यापीठ क्षेत्र में करणी सेना समर्थक पर हमले के आरोपी ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ गिरफ्तार

 
Varanasi Police : काशी विद्यापीठ क्षेत्र में करणी सेना समर्थक पर हमले के आरोपी ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : सिगरा थाना क्षेत्र (Varanasi Police) अंतर्गत काशी विद्यापीठ इलाके में करणी सेना समर्थक पर कथित जानलेवा हमले के आरोपी हरीश मिश्रा उर्फ 'बनारस वाले मिश्रा जी'(Banaras Wale Mishra JI) को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Varanasi Police : काशी विद्यापीठ क्षेत्र में करणी सेना समर्थक पर हमले के आरोपी ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ गिरफ्तार

वारदात के सिलसिले में हत्या के प्रयास, दंगा भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी को शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अस्पताल परिसर में सपा नेताओं की उपस्थिति ने राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ा दी।

जानिए क्या है पूरा मामला :-

करणी सेना समर्थक अविनाश मिश्रा की ओर से शनिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार,आरोपी हरीश मिश्रा ने कथित रूप से 'मां करणी' के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विरोध जताने पहुंचे अविनाश मिश्रा और उनके साथी स्वास्तिक पर 15-20 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। दोनों को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Varanasi Police : काशी विद्यापीठ क्षेत्र में करणी सेना समर्थक पर हमले के आरोपी ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी :-

नाम: हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी

पिता का नाम: राधे कृष्ण मिश्रा

पता: मकान संख्या C 19/59 K, काशी विद्यापीठ, थाना सिगरा

उम्र: 41 वर्ष

आपराधिक इतिहास: अब तक 11 गंभीर मामले दर्ज

आरोपों में सांप्रदायिक उन्माद फैलाना, धार्मिक भावना भड़काना, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालना, सरकारी कार्य में बाधा डालना आदि शामिल

Varanasi Police : काशी विद्यापीठ क्षेत्र में करणी सेना समर्थक पर हमले के आरोपी ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ गिरफ्तार

सिगरा पुलिस ने तेजी से जांच कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य पुख्ता हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।