Varanasi : थाना रामनगर पुलिस (Varanasi Police) ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर एक हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। संपत्ति के लालच में पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या (Homicide Case Solved) कर शव को रामनगर पोखरा (Ramnagar Pokhara) के पास फेंक दिया था। इस हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजकुमार पटेल (साहूपुरी, थाना अलीनगर, चंदौली) और मयंक पटेल (सुसुवाही, थाना चितईपुर, वाराणसी) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, संपत्ति विवाद (property dispute) के कारण पुत्र ने अपने पिता की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
इस तेज़ कार्रवाई के लिए डीसीपी काशी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित (Police Rewarded) किया। रामनगर पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के चलते हत्या का मामला 12 घंटे में ही सुलझा लिया गया, जिससे शहर में पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।

तेज़ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी रामनगर राजू सिंह,उप निरीक्षक अमीर बहादुर सिंह (चौकी प्रभारी कस्बा),उप निरीक्षक अंशु पाण्डेय,उप निरीक्षक पंकज कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद थे।