Varanasi : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता(Varanasi Political) सतीश चौबे के पुत्र एवं समाजसेवी व व्यापारी नेता मनीष चौबे(Business Leader) का गुरुवार रात दिल्ली स्थित मेदांता हॉस्पिटल(Medanta Hospital) में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके असमय निधन से व्यापार और राजनीतिक(business and political) जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

भाजपा के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता प्रदीप अग्रहरि(BJP President Pradeep Agrahari) ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त(bereaved)परिवार को सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के साथ चंद्रशेखर उपाध्याय, विनोद गुप्ता, पार्षद सुशील गुप्ता, संजीव जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता और अशोक पांडेय भी मौजूद रहे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।