Varanasi : शनिवार रात पुराना आरटीओ तिराहे पर अज्ञात हमलावरों ने एक चलती गाड़ी पर अचानक पथराव कर दिया, जिससे वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए।

घटना उस समय हुई जब बृजेश सिंह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। तभी छह अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेरकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हमले में गाड़ी के सभी शीशे टूट गए और बृजेश सिंह समेत दो अन्य लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और जांच शुरू कर दी गई है।