Varanasi : रवींद्रपुरी स्थित पीएमसी अस्पताल के पास होली के दिन उपद्रवियों ने रेस्टोरेंटकर्मी संदीप मिश्रा (निवासी – चौबेपुर, चांदपुर मुस्तफाबाद) पर ईंट-पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों, जिनमें एक किशोर भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा, आरोपियों की पहचान
भेलूपुर पुलिस के अनुसार, घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है, जिसमें कुछ युवक संदीप पर हमला कर भागते हुए नजर आ रहे हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोनू, शेखर चौधरी, कौशल और एक किशोर शामिल हैं, जो दुर्गाकुंड की मलिन बस्ती के निवासी हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
चौकी प्रभारी को हटाया गया
घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे को हटा दिया। उनकी जगह संदीप सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा रविकांत को चितईपुर चौकी, प्रेमलाल को बजरडीहा और विकल्य शांडिल्य को विद्यापीठ चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
पीड़ित परिवार और रेस्टोरेंट संचालक ने दर्ज कराई तहरीर
संदीप मिश्रा के पिता रमेश मिश्रा ने मामले में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बेटे की मौत की पुष्टि की। वहीं, रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत के आधार पर पुलिस पहले ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर चुकी थी।
Varanasi: दुल्हन जेवरात लेकर फरार, 6 घंटे इंतजार के बाद पुलिस बुलाई
15 दिन पहले भी हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार, संदीप संकटमोचन के पास स्थित प्रियांशु सिंह के रेस्टोरेंट में काम करता था। करीब 15 दिन पहले भी उसके साथ मारपीट हुई थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था।
Murder in Varanasi: मामूली विवाद में युवक की हत्या, हमलावर फरार, पुलिस जांच जारी
पुलिस जांच में जुटी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।