वाराणसी। रोहनिया थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, 19 अक्टूबर 2024 की रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंडितपुर के पास से इन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।
यह गिरफ्तारी 18 अक्टूबर को हेरिटेज हॉस्पिटल के पास से चोरी हुई मोटरसाइकिल की जांच के दौरान हुई। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत और पैसों की लालच में मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूल की।
पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल (नं. UP 65 DH 9964) बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।