Movie prime

Varanasi: वाराणसी में शौर्य वन का शुभारंभ, वीर सैनिकों को समर्पित होगी हरियाली

 
Varanasi: वाराणसी में शौर्य वन का शुभारंभ, वीर सैनिकों को समर्पित होगी हरियाली
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: जिले में पहली बार देश के वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए शौर्य वन स्थापित किया जाएगा। वन विभाग ने जुलाई के बाद प्रमुख स्थानों पर छह नए वन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर ये वन पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किए जा रहे हैं।

शौर्य वन: वीर सैनिकों के शौर्य के प्रतीक के रूप में स्थापित होने वाला यह वन Varanasi में पहली बार बनाया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रजातियों के पौधों को प्राथमिकता दी जाएगी।

त्रिवेणी वन: महाकुंभ के सफल आयोजन की स्मृति में नदियों के किनारे त्रिवेणी वन स्थापित किया जाएगा।

गोपाल वन: गौशाला परिसर में पशुओं को छाया और चारा उपलब्ध कराने के लिए गोपाल वन लगाया जाएगा।

ऑक्सी वन: वायु प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता संरक्षण के लिए Varanasi नगर निगम के सहयोग से ऑक्सी वन स्थापित होगा।

खाद्य वन: वानरों और अन्य वन्यजीवों के लिए फलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य वन बनाया जाएगा।

सहजन भंडारा वन: Varanasi में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थियों व जीरो पार्टी कार्यक्रम के चिह्नित परिवारों द्वारा दो-दो सहजन के पौधे लगाए जाएंगे। सहजन के फल, पत्तियों और फूलों के महत्व को भी बताया जाएगा।