Varanasi : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने दी जान, पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार

Varanasi News : लंका थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 28 वर्षीय विवाहिता पूजा यादव ने ससुराल में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और मृतका के पिता राजनाथ यादव, निवासी ग्राम भोरहा धरना (थाना शिवपुर) ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए लिखित शिकायत दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

चार साल पहले हुई थी शादी, फिर भी नहीं मिला चैन

राजनाथ यादव के मुताबिक, उनकी बेटी पूजा की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व अमित यादव पुत्र स्व. लक्ष्मण यादव से हुई थी। शादी के वक्त सामर्थ्य के अनुरूप दान-दहेज भी दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद पूजा को लगातार प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।

Varanasi Police : Pm Modi के आगमन को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर,पुलिस आयुक्त ने की पूर्व ब्रीफिंग, राजपत्रित अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

ससुरालियों पर गंभीर आरोप

शिकायत में बताया गया है कि पति, सास और देवर मिलकर पूजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। इसी मानसिक दबाव और उत्पीड़न के कारण पूजा ने आत्मघाती कदम उठाया। उसकी मौत से तीन वर्षीय बेटा अब मां की ममता से वंचित हो गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 85 के तहत धारा 80(2), 115(2) BNSS और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में पति, सास और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

पति लखनऊ में, सास BHU में कार्यरत

जानकारी के अनुसार, मृतका का पति लखनऊ में कार्यरत है, जबकि सास और देवर घर पर रहते हैं। सास बीएचयू में नौकरी करती हैं। सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *