Varanasi News : वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर उसरा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुन्ना पटेल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बीती रात उसने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजन जगे तो मुन्ना को पंखे से लटका देख हैरान हो गए। उसकी पत्नी मनीषा और दो मासूम बेटियां सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
Varanasi: युवती ने जिम ट्रेनर पर लगाया छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मोहल्ले के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लालपुर-पांडेयपुर थाने की टीम ने फॉरेंसिक जांच करवाई और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Varanasi Gang Rape Case : तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर एक्ट की तैयारी में जुटी पुलिस
कर्ज और बेरोजगारी ने छीन ली जिंदगी
स्थानीय लोगों के अनुसार, मुन्ना तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। पिछले कुछ समय से उसे काम नहीं मिल रहा था और बढ़ते कर्ज की वजह से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। समय पर उधार न चुका पाने के कारण उस पर दबाव बढ़ता जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
परिवार सदमे में
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी और बेटियां बार-बार बेहोश हो रही हैं। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन अचानक हुए इस हादसे से सब स्तब्ध हैं।